विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2017

CBSE Class 10 Board Exam 2017: गणित के क्वेश्चन पेपर का विश्लेषण

CBSE Class 10 Board Exam 2017: गणित के क्वेश्चन पेपर का विश्लेषण
नई दिल्‍ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं अभी जारी हैं. अभी हाल ही में छात्रों ने ‘टफ’ सब्‍जेक्‍ट गणित का पेपर दिया है. हमेशा से ही सबसे मुश्किल कहे जाने वाला ये सब्‍जेक्‍ट इस बार छात्रों के लिए इतना मुश्किल नहीं रहा. दरअसल एग्‍जाम देने के बाद ज्‍यादातर छात्र काफी खुश नजर आए. छात्रों को उम्‍मीद है कि ये कठिन लगने वाला सब्‍जेक्‍ट इस बार उन्‍हें अच्‍छे अंक हासिल करने और अच्‍छी परसेंटेज बनाने में काफी मदद करेगा.

सीबीएसई की कक्षा 10वी के गणित प्रश्न पत्र का पैटर्न
सेक्‍शन 1: 4 प्रश्न (प्रत्येक का 1 अंक)
सेक्‍शन B: 6 प्रश्न (प्रत्येक का 2 अंक)
सेक्‍शन C: 10 प्रश्न (प्रत्येक का 3 अंक)
सेक्‍शन D: 11 प्रश्न (प्रत्येक का 4 अंक)

कुल मिलाकर आसान और सरल!
जहां एक ओर कुछ छात्रों का कहना है कि प्रश्‍नपत्र आसान था और 80-85 अंक आसानी से हासिल किए जा सकते हैं, वहीं कुछ छात्रों के अनुसार प्रश्‍नपत्र थोड़ा मुश्किल था. पेपर में पूछे जाने वाले सभी सवालों में से  अंकगणित सबसे कठिन भाग था.
चूंकि अधिकांश प्रश्न एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों से ही लिए गए थे, ऐसे में छात्रों को अच्‍छे अंक हासिल करने में मदद मिलेगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
CBSE Class 10 Board Exam 2017: गणित के क्वेश्चन पेपर का विश्लेषण
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com