CBSE Board Exams 2024 Exam Day Instructions for all Students: सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू है. सीबीएसई (CBSE) बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं कल से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू हो जाएगी, जो दोपहर 12:30 बजे या 1:30 बजे तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और डेटशीट जारी कर दिए गए हैं. वहीं हाल ही में बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर स्टूडेंट के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं. ये निर्देश छात्रों के परीक्षा में एक पहनकर जा सकते है क्या नहीं और परीक्षा हॉल में खाने-पीने या अन्य किन चीजों को लेकर जा सकते हैं. आइये जानते हैं-
रेगलुर स्कूल यूनिफॉर्म
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं को अपने रेगलुर स्कूल यूनिफॉर्म में ही परीक्षा देनी होगी. हालांकि सीबीएसई प्राइवेट स्कूल के छात्र घर के कपड़े पहन परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा में स्टूडेंट के किसी भी तरह के गहने पहनकर जाने की मनाही है.
खाने की समाग्री नहीं लेकर जाएं
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र परीक्षा हॉल में किसी भी तरह की खाने की समाग्री लेकर नहीं जा सकते हैं. केवल डायबिटीज के मरीज ही अपने साथ खाने-पीने की कुछ चीजें और दवाएं लेकर जा सकते हैं. हालांकि पीने का पानी हॉल में छात्रों को मिल जाएगा. छात्र परीक्षा हॉल में सामान्य घड़ी पहनकर जा सकते हैं, उन्हें कैलकुलेटर के साथ परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
डायबिटीज मरीजों को राहत
सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले से उन छात्रों को राहत मिलेगी जो डायबिटीज मरीज हैं. सीबीएसई ने ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा हॉल में ग्लूकोमीटर, शुगर स्ट्रिप्स, दवा, कैंडी और स्नैक्स आदि ले जाने की छूट दी है. हालांकि डायबिटीज पेसेंट वाले छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हर दिन कम से कम 45 मिनट पहले आना होगा और उन्हें एग्जाम सेंटर इंचार्ज को सूचित करना होगा.
डायबिटीज छात्रों को इन चीजों को ले जाने की अनुमति
चीनी की गोलियां
चॉकलेट, कैंडी
केला, सेब, संतरा आदि फल
स्नैक आइटम जैसे सैंडविच और कोई भी आहार
डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन और दवाएं
पानी की बोतल (500 मिली वाली)
ग्लूकोमीटर और ग्लूकोज परीक्षण स्ट्रिप्स
ग्लूकोज मॉनिटरिंग (सीजीएम) मशीन
फ्लैश ग्लूकोज मॉनिटरिंग (एफजीएम) मशीन और इंसुलिन पंप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं