CBSE Board Exam Date Sheet 2021: सीबीएसई के छात्र लंबे समय से बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन अब छात्रों का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज यानी 2 फरवरी को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी करेगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से उसे डाउनलोड कर सकेंगे. डेट शीट में परीक्षा की तारीखों के अलावा बोर्ड परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों के लिए फॉलो करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश भी होंगे.
कब से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा?
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को घोषणा की थी कि CBSE बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएगी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी.
CBSE Class 10, 12 Date Sheet 2021: डेटशीट जारी होने के बाद छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें.
- अब आप डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे.
कब जारी होंगे परिणाम
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया था, " बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद हम समय पर मूल्यांकन करेंगे और 15 जुलाई तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे." यानी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं