CBSE Board Practical Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 2024 गुरुवार, 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं, वहीं सीबीएसई के प्राइवेट छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड प्राइवेट कक्षा 12वीं के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 15 मार्च तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. बोर्ड ने हाल ही में छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी किए हैं. सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम 2024 गाइडलाइन्स में प्राइवेट स्टूडेंट के लिए परीक्षा केंद्र, एक्सटर्नल एग्जामिनरों की नियुक्ति, आंसर-बुक, मार्क्स अपलोड, एक्शन बाई स्टूडेंट, स्कूल और परीक्षकों द्वारा कार्रवाई शामिल हैं.
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट देखें ये लेटेस्ट अपडेट
इन छात्रों के लिए हैं प्रैक्टिकल परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड के नोटिस के अनुसार, बोर्ड पिछले दो वर्षों (2022-2023) के उन छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा जिनके मार्क्स प्रैक्टिकल या थ्योरी परीक्षा में दोहराव या परीक्षा में अनुपस्थित होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं. यह परीक्षा 2021 के उन छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी जिन्होंने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था.
सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2024
प्राइवेट छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 गाइडलाइन्स के मुताबिक प्राइवेट छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं थ्योरी परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई रीजनल ऑफिसर्स द्वारा एक्सटर्नल एग्जामिनर की नियुक्ति की जाएगी और इंटरन्ल एग्जामिनर की नियुक्ति स्कूल द्वारा की जाएगी.
मार्क्स परीक्षा वाले दिन ही अपलोड होंगे
सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक, केंद्र प्रैक्टिकल परीक्षा के आयोजन के बाद प्राइवेट छात्रों के अंक अपलोड करेंगे. एक्सटर्नल और इंटर्नल परीक्षाओं के हस्ताक्षर के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट प्रैक्टिकल परीक्षा के दिन ही वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. छात्रों को अपनी पिछली मार्कशीट और एडमिट कार्ड की एक प्रति के साथ अपने परीक्षा केंद्रों पर संपर्क करना होगा. बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख और समय नोट कर लें और उसके अनुसार परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें.
सीबीएसई परीक्षा केंद्रों के लिए दिशानिर्देश
एग्जाम सेंटर सुपरवाइजर को उन सभी छात्रों की एक लिस्ट बनानी होगी जिनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं होनी हैं. लिस्ट कक्षा और विषय के अनुसार व्यवस्थित की जाएंगी.
बाहरी परीक्षक को शेड्यूल करने के लिए, परीक्षा केंद्र अधीक्षक को क्षेत्रीय कार्यालय से पहले से संपर्क करना होगा.
किसी भी परिस्थिति में केंद्राधीक्षक अपनी मर्जी से बाहरी परीक्षक की नियुक्ति नहीं कर सकेंगे.
प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख और समय परीक्षक की उपलब्धता, छात्र की सुविधा और सीबीएसई डेट शीट द्वारा निर्धारित की जाएगी.
परीक्षा की तारीख और समय छात्रों को पहले ही बता दिया जाएगा.
प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजा जाएगा.
रीजनल ऑफिसर के लिए निर्देश
क्षेत्रीय कार्यालय उन छात्रों की सूची तैयार करेंगे जिनकी प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र-वार और विषय-वार आयोजित की जानी है.
इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय छात्रों को उनकी लंबित प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बारे में भी सूचित करना होगा. क्षेत्रीय कार्यालय जहां भी आवश्यक हो, पहले से ही बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति करेंगे.
क्षेत्रीय कार्यालय प्रैक्टिकल परीक्षाओं को समय पर पूरा करना, अंक अपलोड करना और क्षेत्रीय कार्यालय में प्रैक्टिकल आंसर-बुक की प्राप्ति सुनिश्चित करेंगे.
क्षेत्रीय कार्यालय यह सुनिश्चित करेंगे कि अंतिम तिथि तक सभी छात्रों के अंक बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं