CBSE 12th results 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट (CBSE 12th result 2020) जारी कर दिया है. रिजल्ट के बारे में जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के माध्यम से दी. सीबीएसई 12वीं कक्षा के छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट डिजीलॉकर (DigiLocker) ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप अपने संबंधित ऐप स्टोर में एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. डिजीलॉकर ऐप के अलावा सीबीएसई बोर्ड UMANG ऐप सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मार्कशीट अपलोड कर देगा, जिसे स्टूडेंट्स डाउनलोड कर सकेंगे.
DigiLocker For CBSE Result: ऐप के माध्यम से ऐसे एक्सेस कर सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले डिजीलॉकर ऐप digilocker.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद डिजीलॉकर वेबसाइट के एजुकेशन सेक्शन में ‘Central Board Of Secondary Education' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद 12वीं क्लास के पासिंग सर्टिफिकेट या 12वीं क्लास की मार्कशीट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- सीबीएसई द्वारा अपने रजिस्टर्ड नंबर की मदद से लॉग इन करें.
- इसके बाद आप अपनी मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट एक्सेस कर सकते हैं.
- अगर कोई स्टूडेंट्स डिजीलॉकर ऐप पर एक्सेस नहीं कर पा रहा है तो वे अपने अधार कार्ड के नंबर की मदद से एक्सेस कर सकते हैं और अपनी मार्कशीट देख सकते हैं.
CBSE 2020 Class X and XII Marksheets and Certificates coming soon in @digilocker_ind
— DigiLocker (@digilocker_ind) July 9, 2020
Students install the app now! https://t.co/WLOha1HVqM@digilocker_ind wishes all the students best of luck for their results.#cbseresult2020 #results #digilocker #Result2020 pic.twitter.com/GULuRCPTJM
CBSE Result 2020 Using DigiLocker App: ऐप से मार्कशीट और सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Android के लिए) या ऐप स्टोर (iOS के लिए) पर जाएं.
- इसके बाद डिजीलॉकर ऐप इंस्टॉल करें.
- अब ऐप खोलकर ‘Access DigiLocker' पर क्लिक करें.
-सीबीएसई बोर्ड में रजिस्टर्ड नंबर को डालें या फिर अधार कार्ड के नंबर को डालें.
- अब आप अपनी सीबीएसई की मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
किस जोन के छात्र ज्यादा हुए सफल
त्रिवेंद्रम जोन से सबसे ज्यादा छात्र 97.76 फीसदी छात्र पास हुए हैं इसके बाद बंगलोर जोन से 97.05, चेन्नई से 96.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
दिल्ली में ऐसा रहा सीबीएसई का रिजल्ट
दिल्ली में इस साल CBSE कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों में से 94.39 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं. दिल्ली पश्चिम क्षेत्र ने 94.61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए और दिल्ली ईस्ट ने 94.24 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं