CBSE 12th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं की टर्म 1 परीक्षा दे चुके छात्रों का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के टर्म 1 रिजल्ट के बारे में बोर्ड के अधिकारी ने अभी हाल ही में बताया है कि कक्षा 12वीं की टर्म 1 परिणाम शुक्रवार तक आने की उम्मीद है और उसके बाद कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे. अधिकारी ने कहा, "परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और इसकी घोषणा कभी भी की जा सकती है. बोर्ड जल्द ही इसकी सूचना जारी करेगा."
ये भी पढ़ें ः CBSE 12th Result 2021: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट आज हो सकता है जारी
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 का परिणाम छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in,
cbseresults.nic.in से देख और चेक कर सकेंगे. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र अपना रिजल्ट . DigiLocker ऐप और digilocker.gov.in से भी प्राप्त कर सकते हैं.
मालूम हो कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन पिछले साल नवंबर-दिसंबर के महीने में किया था. इस परीक्षा में देशभर के कुल 36 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. दो महीने से इस बोर्ड के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि बोर्ड ने टर्म 2 परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है.
कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी. टर्म 2 परीक्षा के बाद ही छात्रों का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के सिलेबस बोर्ड की शैक्षणिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर टर्म-वाइज उपलब्ध हैं. छात्र वेबसाइट से सिलेबस डाउनलोड करने के साथ सिलेबस से हटाए गए भागों की जांच भी कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं