नई दिल्ली:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए. इसमें पास होने के प्रतिशत में पिछले साल के मुकाबले पांच फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गयी. हालांकि इस बार इस बार लड़कों के पास होने का प्रतिशत ज्यादा हैं और लड़को ने लड़कियों को पीछे छोड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है. सीबीएसई द्वारा घोषित नतीजों के अनुसार इस साल 90.95 फीसदी स्टूडेंट पास हुए, जबकि पिछले साल 96.21 फीसदी पास हुए थे.
छात्रों के पास होने के प्रतिशत में सुधार दर्ज किया गया है और यह पिछले साल के 78.9 प्रतिशत से बढ़कर 93.4 प्रतिशत हो गया. वहीं लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 88.6 से बढ़कर 92.5 प्रतिशत हो गया. लेकिन लड़कों की कामयाबी की दर लड़कियों की अपेक्षा 0.9 प्रतिशत ज्यादा रही. नतीजों के अनुसार 1,05,188 लड़कों ने सीजीपीए हासिल किया वहीं 1,00,950 छात्राओं ने सीजीपीए हासिल किया.
CBSE Class 10 Results 2017: बोर्ड ने जारी किए सभी रीजन के नतीजे, cbseresults.nic.in पर करें चेक
त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे बेहतर
उत्तीर्ण होने का प्रतिशत सबसे ज्यादा त्रिवेंद्रम क्षेत्र में रहा जहां 99.85 प्रतिशत बच्चों ने कामयाबी हासिल की. इसके बाद मद्रास :99.62 प्रतिशत:, इलाहाबाद :98.23 प्रतिशत: का स्थान रहा. दिल्ली क्षेत्र के नतीजे इस बार गिरकर 78.09 फीसदी रह गये जो पिछले साल के 91.06 फीसदी के मुकाबले से करीब 13 फीसदी कम है.
क्रैश हो गई थी सीबीएसई की वेबसाइट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दोपहर को पांच क्षेत्रों - दिल्ली, चेन्नई, इलाहाबाद, देहरादून और त्रिवेंद्रम - के नतीजे घोषित किये. बाकी पांच क्षेत्रों के नतीजे दोपहर बाद घोषित किये गए. नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों और अभिभावकों में इस कदर होड़ थी कि नतीजे घोषित करने के लिए तय समय से आधा घंटे पहले ही बोर्ड की वेबसाइट क्रैस कर गई. इस बार 10वीं की परीक्षा में 16,67,573 छात्र विद्यार्थी शामिल हुए थे. (एजेंसियों से इनपुट)
छात्रों के पास होने के प्रतिशत में सुधार दर्ज किया गया है और यह पिछले साल के 78.9 प्रतिशत से बढ़कर 93.4 प्रतिशत हो गया. वहीं लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 88.6 से बढ़कर 92.5 प्रतिशत हो गया. लेकिन लड़कों की कामयाबी की दर लड़कियों की अपेक्षा 0.9 प्रतिशत ज्यादा रही. नतीजों के अनुसार 1,05,188 लड़कों ने सीजीपीए हासिल किया वहीं 1,00,950 छात्राओं ने सीजीपीए हासिल किया.
CBSE Class 10 Results 2017: बोर्ड ने जारी किए सभी रीजन के नतीजे, cbseresults.nic.in पर करें चेक
त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे बेहतर
उत्तीर्ण होने का प्रतिशत सबसे ज्यादा त्रिवेंद्रम क्षेत्र में रहा जहां 99.85 प्रतिशत बच्चों ने कामयाबी हासिल की. इसके बाद मद्रास :99.62 प्रतिशत:, इलाहाबाद :98.23 प्रतिशत: का स्थान रहा. दिल्ली क्षेत्र के नतीजे इस बार गिरकर 78.09 फीसदी रह गये जो पिछले साल के 91.06 फीसदी के मुकाबले से करीब 13 फीसदी कम है.
क्रैश हो गई थी सीबीएसई की वेबसाइट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दोपहर को पांच क्षेत्रों - दिल्ली, चेन्नई, इलाहाबाद, देहरादून और त्रिवेंद्रम - के नतीजे घोषित किये. बाकी पांच क्षेत्रों के नतीजे दोपहर बाद घोषित किये गए. नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों और अभिभावकों में इस कदर होड़ थी कि नतीजे घोषित करने के लिए तय समय से आधा घंटे पहले ही बोर्ड की वेबसाइट क्रैस कर गई. इस बार 10वीं की परीक्षा में 16,67,573 छात्र विद्यार्थी शामिल हुए थे. (एजेंसियों से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
CBSE, CBSE Board Exam, Cbse 10 Result 2017, CBSE 10th Board Exam, Cbse 10th Board Result 2017, CBSE 10th Class Result, सीबीएसई, सीबीएसई 10वीं कक्षा रिजल्ट, सीबीएसई 10वीं परीक्षा परिणाम, सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट, सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, सीबीएसई 10वीं बोर्ड