CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के टर्म 2 के परिणाम 2022 (Class 10th Term 2 Result 2022) की घोषणा आज नहीं करने जा रहा है. बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तारीखों की घोषणा अपनी वेबसाइट पर करेगा. एक बार घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर 10वीं का परिणाम देख सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ छात्र अपने सीबीएसई 10वीं के स्कोरकार्ड को नए परीक्षा टैब- परीक्षा संगम से भी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा संगम टैब को सीबीएसई ने अभी दो दिन पहले शनिवार को ही लॉन्च किया है. सीबीएसई 10 वीं रिजल्ट 2022 लाइव अपडेट देखें
परीक्षा संगम ( Pariksha Sangam)
यह टैब सभी परीक्षा गतिविधियों के लिए एक व्यापक वन-स्टॉप पोर्टल है. परीक्षा संगम पोर्टल Parikshasangam.cbse.gov.in के तीन सेक्शन हैं- स्कूल (Ganga), रीजनल ऑफिस (Yamuna) और हेड ऑफिस (Saraswati).स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइटों पर सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज करना होगा. ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी पढ़ें ः CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज, Digilocker और SMS से सीबीएसई परिणाम ऑनलाइन कैसे देखें जानें
पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी
बता दें कि सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक पेपर में और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन अप्रैल और मई के बीच किया गया था. कक्षा 10वीं की परीक्षा में 21 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2022 रविवार, 10 जुलाई के आसपास घोषित किए जाएंगे. ये भी पढ़ें ः CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं के नतीजे आज, इन वेबसाइटों से कर सकेंगे चेक
CBSE 10th Result 2022: 4 जुलाई को आएगा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022, इन जगहों पर जारी होंगे नतीजे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं