CAT 2022 Result: कैट परीक्षा में 11 छात्रों को मिलें 100 पर्सेंटाइल, यहां जानिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका 

CAT 2022 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर (IIM, Bangalore) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर घोषित कर दिया है. इस साल 11 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल और 22 छात्रों को 99.99 पर्सेंटाइल मिले हैं.

CAT 2022 Result: कैट परीक्षा में 11 छात्रों को मिलें 100 पर्सेंटाइल, यहां जानिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका 

CAT 2022 Result: कैट परीक्षा में 11 छात्रों को मिलें 100 पर्सेंटाइल

नई दिल्ली:

CAT 2022 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर (IIM, Bangalore) ने कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर घोषित कर दिया है. कैट परीक्षा 2022 (CAT 2022) में बैठने वाले छात्र कैट लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके कैट स्कोरकार्ड 2022 की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल 11 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल और 22 छात्रों को 99.99 पर्सेंटाइल (CAT 2022 scores this year) मिले हैं. 11 छात्रों में से दो छात्र दिल्ली, दो छात्र माहाराष्ट्र, तेलंगाना, एक-एक छात्र गुजरात, हरियाणाम, केरल, मध्य प्रदेश औ उत्तर प्रदेश से है. 22 छात्रों में से 21 लड़के और 1 लड़की है. 

कैट परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद, कैट 2022 कटऑफ के आधार पर आईआईएम प्रवेश शुरू होगा. परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की सूची संबंधित आईआईएम (IIM) की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद प्रत्येक आईआईएम शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाएगी. कैट 2022 रिजल्ट स्कोरकार्ड (Scorecard) में सेक्शनल स्कोर, ओवरऑल स्कोर और कैट पर्सेंटाइल शामिल हैं.

HTET 2022: हरियाणा टीईटी के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का अंतिम मौका, ओएमआर शीट bseh.org.in से डाउनलोड होंगे 

कैट परीक्षा 2022 रिजल्ट से संबंधित विवरण सभी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर भेजा जाएगा. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे कैट 2022 स्कोरकार्ड में उल्लिखित सभी विवरणों की जांच करें और किसी भी त्रुटि या चूक के मामले में अधिकारियों से संपर्क करें. कैट 2022 स्कोरकार्ड 31 दिसंबर, 2023 तक वैध रहेगा.

CTET 2022: सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथियां जल्द होंगी जारी, डिटेल जानिए 

CAT 2022 Scorecard: इन स्टेप से डाउनलोड होंगे स्कोरकार्ड

1.कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

2.कैट वेबपेज के ऊपरी दाएं कोने में 'लॉगिन' लिंक पर क्लिक करें.

3.नया कैट परिणाम लॉगिन पेज दिखाई देगा.

4.अब कैट लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें, 'लॉगिन' पर क्लिक करें.

5.कैट 2022 परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

6.परिणाम पर राइट-क्लिक करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकालें और उसे सहेज कर रखें. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com