विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2017

विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में अब नकद फीस भुगतान की अनुमति नहीं देगी सरकार

मानव संसाधन विकास मंत्री ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से कहा है कि वह सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को जरूरी परामर्श भेजे कि सभी वित्तिय लेनदेन अब डिजिटल भुगतान तरीके से किये जाएं.

विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में अब नकद फीस भुगतान की अनुमति नहीं देगी सरकार
विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में अब नकद फीस भुगतान की अनुमति नहीं देगी सरकार
दिल्ली: सरकार ने देश के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि अगले शिक्षण सत्र से कोई भी विद्यार्थी फीस का भुगतान नकद ना करे.

मानव संसाधन विकास मंत्री ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से कहा है कि वह सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को जरूरी परामर्श भेजे कि सभी वित्तिय लेनदेन अब डिजिटल भुगतान तरीके से किये जाएं.

विश्वविद्यालय प्रमुखों को निर्देश के अनुसार, ‘विद्यार्थियों की फीस, परीक्षा फीस, वेंडर का भुगतान और वेतन मजदूरी आदि सभी प्रकर का भुगतान सहित संस्थान के कामकाज से जुड़ा सारा लेन-देन सिर्फ ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से ही किया जाना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘छात्रावास में सभी विद्यार्थी सेवाओं के लिए तमाम लेनदेन हेतु डिटिजल भुगतान का ही प्रयोग किया जाये. परिसर में स्थित सभी कैंटीन और व्यावसायिक संस्थानों में भी डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. वे अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करके भीम एप्प के जरिए लेनदेन कर सकते हैं.’


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: