विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

कैबिनेट ने 50 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापनों को मंजूरी दी, 650 नए पद तैयार होंगे

कैबिनेट ने 50 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापनों को मंजूरी दी, 650 नए पद तैयार होंगे
प्रतीकात्मक चित्र
Education Result
नई दिल्ली: देश में 50 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी, जिससे करीब 50,000 विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सकेगी. कैबिनेट ने इस आशय की एक परियोजना को मंजूरी दी है. आधिकारिक बयान के अनुसार इन केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए होगी तथा इनमें 50,000 विद्यार्थियों को शिक्षा देने की व्यवस्था होगी.

देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में पहले से ही करीब 12 लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. नए केंद्रीय विद्यालयों के लिए 650 नियमित पद तैयार किए जाएंगे और ये संस्थान उच्च गुणवत्ता की शिक्षा की जरूरत को पूरा करने का काम करेंगे.

शहरी क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए कम से कम चार एकड़ जमीन की जरूरत होती है और दूसरे इलाकों में केंद्रीय विद्यालयों के लिए इससे अधिक भूमि ली जाती है. इन नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के लिए 1,160 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय विद्यालय, Kendriya Vidyalaya, स्कूल, School, कैबिनेट, Cabinet