विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

बिट्स पिलानी ने घोषित किए बिटसैट आइटरेशन V के नतीजे, यहां देखें स्कोर

बिट्स पिलानी ने घोषित किए बिटसैट आइटरेशन V के नतीजे, यहां देखें स्कोर

बिट्स पिलानी ने बिटसैट (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट) आइटरेशन V के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट http://www.bitsadmission.com/ पर लॉग इन कर देख सकते हैं।

बिट्स के गोवा, हैदराबाद और पिलानी कैंपस में एडमिशन पाने के लिए इस बार बिटसैट का एग्जाम 14 से 28 मई के बीच कराया गया था। गौरतलब है कि इससे पहले बिट्स ने आइटरेशन  I, II, III और IV के नतीजे क्रमशः 1, 12, 21और 31 जुलाई घोषित किए थे। साथ ही आपको बता दें कि इंटीग्रेटेड फर्स्ट डिग्री प्रोग्राम्स में एडमिशन पाने के लिए अब आगे और कोई आइटरेशन नहीं होगा।

 

ऐसे करें रिजल्ट चेक

- ऑफिशियल वेबसाइट www.bitsadmission.com पर लॉग इन करें।

- 'BITSAT-2016 Score' पर क्लिक करें।

- अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें।

- प्रोसीड पर क्लिक करें।

- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड साइंस एडमिशन, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट, बिटसैट, BITSAT, BITSAT 2016, Birla Institute Of Technology And Science Admission, BITS Pilani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com