विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा की तिथि घोषित, एग्जाम पैटर्न में किए गए बदलाव

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा की तिथि घोषित, एग्जाम पैटर्न में किए गए बदलाव
Education Result
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने वर्ष 2017 में होने वाली इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. मैट्रिक परीक्षा 1 मार्च से 8 मार्च तक होगी वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा 14 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी.

बिहार बोर्ड टॉपर घोटाले के बाद इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई उपाय किए जाएंगे. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने तिथि की घोषणा करते हुए बताया कि नकल रोकने के लिए वीडियोग्राफी के साथ-साथ कई कदम उठाए जाएंगे. इस बार रजिस्ट्रेशन से लेकर मूल्यांकन तक ऑनलाइन किया जाएगा. परीक्षा में पहली बार बार-कोडिंग सिस्टम लागू किया गया है. आंसर-शीट पर ओएमआर शीट होगी। इसी के आधार पर बार कोडिंग भी होगी. आंसर-शीट चेकिंग के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए डिजिटल मार्किंग सिस्टम को अपनाया जाएगा.

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 13 से 15 अक्टूबर तक चलेंगे. लेट फीस के साथ ये 16 से 18 अक्टूबर तक कराए जा सकेंगे. 

मैट्रिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेंगे.  लेट फीस के साथ ये 18 से 20 अक्टूबर तक चलेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bihar Intermediate Exam, Bihar Matric Exam, Bihar Board, बिहार परीक्षा, बिहार बोर्ड, इंडरमीडिएट, मैट्रिक