विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

बिहार में दो नये विश्वविद्यालय खोले जाने को मंजूरी

बिहार में दो नये विश्वविद्यालय खोले जाने को मंजूरी
नई दिल्‍ली: बिहार मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के पटना और पूर्णिया में दो नए विश्वविद्यालय खोले जाने को आज मंजूरी प्रदान कर दी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और पूर्णियां विश्वविद्यालय खोले जाने को मंजूरी प्रदान कर दी गयी।

बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों का पूर्णियां विश्वविद्यालय में तथा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मगध विश्वविद्यालय के पटना और नालंदा जिलों में मौजूद कई कालेजों का समायोजन किया जाएगा। बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने आज कुल आठ एजेंडों पर मुहर लगायी जिनमें होमगार्ड में 4 नए पदों यथा 2 कमांडेंट और दो उपकमांडेंट के सृजन किया जाना शामिल है।

मंत्रिपरिषद ने जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बिहार संवाद समिति के गठन को भी मंजूरी प्रदान कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bihar Universities, New Universities, New Universities In Bihar, Bihar, Bihar Cabinet, CM Nitish Kumar, Nitish Kumar, नीतीश कुमार, बिहार यूनिवर्सिटी, बिहार मंत्रिपरिषद, विश्वविद्यालय, बिहार विश्वविद्यालय