विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2022

Bihar Board Exams 2022: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Bihar Board Exams 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं जो इस महीने की 14 तारीख तक चलेगी. कल फिजिक्स और इंग्लिश का पेपर है.

Bihar Board Exams 2022: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
कल है फिजिक्स और इंग्लिश का पेपर.
नई दिल्ली:

Bihar Board Exams 2022: बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इस परीक्षा का आयोजन करता है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं जो इस महीने की 14 तारीख तक चलेगी. इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. सभी परीक्षाएं दो पाली में होंगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली से दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि प्रश्नों को पढ़ने और उनका विश्लेषण करने के लिए छात्रों को अतिरिक्त 15 मिनट का कूल-ऑफ समय दिया जाएगा. पहले दिन मैथ और हिंदी की पेपर हुआ है, कल यानी 2 फरवरी 2022 को फिजिक्स और इंग्लिश का पेपर होगा. कल परीक्षा का दूसरा दिन है ऐसे में सभी ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा. घर से बाहर निकलते समय याद से अपना एडमिट कार्ड रखें, क्योंकि इसके बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा.

बीएसईबी इंटर बिहार बोर्ड 2022 (BSEB Inter Bihar Boards 2022) परीक्षा के लिए दिशानिर्देश
1. परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें। परीक्षा स्थल के बाहर या अंदर समूह में न खड़े हों. सामाजिक दूरी बनाए रखें और अन्य कोविड से संबंधित एहतियाती उपायों का पालन करें.
2. प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्न पत्र और एंसर शीट पर दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ लें. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए पंद्रह मिनट का समय दिया जाएगा.
3.एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना न भूलें. एडमिट कार्ड में किसी तरह की कोई गलती होने पर आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या बैंक पासबुक से प्रवेश मिलेगा.
4. परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले फेस मास्क पहनें और हैंड सैनिटाइजर लेकर जाएं. सामाजिक दूरी बनाए रखें और श्वसन स्वच्छता का पालन करें.

ये भी पढ़ें ः Bihar Board Exam 2022: 12वीं कक्षा के एग्जाम आज से शुरू, अच्छे अंक पाने के लिए करें ये टिप्स फॉलो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com