Bihar Board 10th-12th exam 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल 2021 के लिए जारी कर दिया है. डेटशीट के अनुसार, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी और कक्षा 10वीं के लिए 17 फरवरी से 21 फरवरी तक बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 से 18 जनवरी के बीच होंगी.
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 का परीक्षा कार्यक्रम। pic.twitter.com/hrDYw7ovEJ
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) October 7, 2020
बिहार बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सभी परीक्षार्थियों को ‘कूल-ऑफ' टाइम के तौर पर 15 मिनट का अधिक समय दिया जाएगा. जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राएं इस अतिरिक्त समय में प्रश्नों का विश्लेषण कर सकते हैं और इसके अनुसार अपने उत्तर की योजना बना सकते हैं. हालांकि, बोर्ड के नियमों के अनुसार इस समय के दौरान उन्हें उत्तर पुस्तिका में अपने उत्तर लिखने की अनुमति नहीं होगी.
पिछले साल कब हुई थी परीक्षाएं
साल 2020 में कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी से 13 फरवरी तक किया गया और कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी तक किया गया था.
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 का परीक्षा कार्यक्रम। pic.twitter.com/GAC4ziUcxE
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) October 7, 2020
कैसे रहे थे बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं के रिजल्ट
10वीं-12वीं के परिणाम
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) की 10वीं में इस बार 80.56 फीसदी छात्र पास हुए हैं. हिमांशु राज बिहार के 10वीं क्लास के टॉपर है. उन्होंने 96.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. हिमांशु ने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं