BSEB Result: परीक्षा में सिर्फ 26.63 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास हैं.
नई दिल्ली:
BSEB 10th Compartmental Result: बिहार बोर्ड (BSEB) ने रविवार को 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board Result) जारी किया. 10वीं मैट्रिक कंपार्टमेंटल रिजल्ट (Bihar BSEB 10th Compartmental Result) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboard.online पर जारी किया गया था. 10th Compartmental Exam के लिए 2 लाख 17 हजार 575 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, जिसमें से परीक्षा में 2 लाख 16 हजार 455 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. कंपार्टमेंट की परीक्षा (BSEB Compartmental Exam) में 26.63 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास हैं. परीक्षा में सिर्फ 57 हजार 642 स्टूडेंट्स को सफलता हासिल हुई है. करीब 1 लाख 50 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में फेल हुए हैं.
साथ ही जिन स्टूडेंट्स ने अपनी ओएमआरशीट में गलती की थी, उनका रिजल्ट रोक दिया गया हैं. 2 हजार 334 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. Bihar Board के अध्यक्ष आंदर किशोर ने कहा कि जिन 348 स्टूडेंट्स ने क्वेश्चन पेपर में सेट कोड नहीं भरा था वे 4 से 6 सितंबर के बीच अपना सेट कोड BSEB की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं. सेट कोड भरने के बाद ही स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
Bihar Board Result: कंपार्टमेंट परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स स्क्रूटिनी के लिए ऐसे करें आवेदन
BSEB 10th Compartmental Result 2018/Bihar Board Result 2018 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए BSEB 10th Compartmental Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
VIDEO: कानपुर यूनिवर्सिटी में बीएससी के रिजल्ट पर हंगामा
अन्य रिजल्ट
Bihar Board Result 2018: मोबाइल पर ऐसे चेक करें 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट
Bihar Board 10th Compartmental Result: 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Results of 2018 Secondary Compartmental Examinations declared. Total 2,17,575 students filled forms, of which 2,16,455 students appeared. 57,642 students (26.63% of total students) cleared the exam: Anand Kishore, Bihar School Examination Board (BSEB) Chairman.#Bihar (02.09.2018) pic.twitter.com/bBVdyih4Ya
— ANI (@ANI) September 3, 2018
साथ ही जिन स्टूडेंट्स ने अपनी ओएमआरशीट में गलती की थी, उनका रिजल्ट रोक दिया गया हैं. 2 हजार 334 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. Bihar Board के अध्यक्ष आंदर किशोर ने कहा कि जिन 348 स्टूडेंट्स ने क्वेश्चन पेपर में सेट कोड नहीं भरा था वे 4 से 6 सितंबर के बीच अपना सेट कोड BSEB की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं. सेट कोड भरने के बाद ही स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि कंपार्टमेंट की परीक्षा 31 अगस्त से 2 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी. ये परीक्षा 311 केंद्रों में हुई थी. बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (BSEB 10th Matric Result) 26 जून को जारी किया था. 10वीं क्लास की परीक्षा में इस साल करीब 17 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. इस परीक्षा में 12 लाख 11 हजार 617 स्टूडेंट्स पास हुए थे.There are 348 students who missed to fill the set code on their objective question paper.Result of such students has been withheld.Such students can fill their question paper set code on BSEB portal from 4-6 Sept. On that basis, their results will be declared: Anand Kishore (2.9) pic.twitter.com/khT0vDIzh7
— ANI (@ANI) September 3, 2018
Bihar Board Result: कंपार्टमेंट परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स स्क्रूटिनी के लिए ऐसे करें आवेदन
BSEB 10th Compartmental Result 2018/Bihar Board Result 2018 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए BSEB 10th Compartmental Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
VIDEO: कानपुर यूनिवर्सिटी में बीएससी के रिजल्ट पर हंगामा
अन्य रिजल्ट
Bihar Board Result 2018: मोबाइल पर ऐसे चेक करें 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट
Bihar Board 10th Compartmental Result: 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं