विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2018

बिहार में 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम

बिहार में बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.

बिहार में 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम
छात्रों की फाइल फोटो
  • छात्र इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ नहीं आ पाएंगे परीक्षा केंद्र पर
  • सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए
  • परीक्षा केंद्र के अंदर भी कराई जा रही है वीडियोग्राफी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: बिहार में मंगलवार से 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई. इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 12,07,986 छात्र शामिल हो रहे हैं. राज्य भर में कुल 1,384 परीक्षा केंद्र पर आयोजित हो रही इस परीक्षा के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 12 वीं की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar Board Intermediate Exam 2018 Admit Card जारी, 6 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही परीक्षा हॉल के अंदर वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. परीक्षा देने आए छात्रों की सघन जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. इतना ही नहीं हमनें 25 छात्रों पर वीक्षक तैनात करने के निर्देश भी दिए हैं.

यह भी पढ़ें: BSEB ने जारी किया बिहार बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

आनंद किशोर ने बताया कि इस बार की परीक्षा नए पैटर्न से ली जा रही है. प्रश्न पत्र और उत्तर-पुस्तिका के पैटर्न में काफी बदलाव किया गया है. इस बार जवाब के लिए ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया जा रहा है. समिति ने किसी भी तरह की समस्या को सूचित करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया है. जरूरत पड़ने पर पर अभिभावक, छात्र या शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी नियंत्रण कक्ष से कोई भी जानकारी ले सकता है.

VIDEO: खराब नतीजे को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन


परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com