विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2016

किस देश में कौन सी यूनिवर्सिटी है बेस्ट, डालिए एक नजर

किस देश में कौन सी यूनिवर्सिटी है बेस्ट, डालिए एक नजर
Education Result
हाल ही में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की गई है। इस रैंकिंग में 150 पायदान तक किसी भी भारतीय यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट को जगह नहीं मिली है। भारत की ओर से सबसे ऊपर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरू को रखा गया है। यह संस्थान दुनिया में 152वें नंबर पर है। इसके बाद आईआईटी दिल्ली (185) और आईआईटी बॉम्बे (219) का नंबर है। आइए देखते हैं किस देश में कौन सी यूनिवर्सिटी ने पाई है सबसे अच्छी रैंकिंग-

भारत 
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरू (152)
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली (185)  
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे (219) 

अमेरिका
मैसाचुसैट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) (1)
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (2)
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (3)

ब्रिटेन
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (4)
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (6)
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) (7)

ऑस्ट्रेलिया
द ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी (22)
मेलबर्न यूनिवर्सिटी (42)
सिडनी यूनिवर्सिटी (46)

सिंगापुर
नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (12)
नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (13)

हॉन्ग कॉन्ग
हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी (27)
हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (36)
द चायनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग (44)

चीन
चिंहुआ यूनिवर्सिटी (24)
पेंकिंग  यूनिवर्सिटी (39)
फूडान यूनिवर्सिटी (43)

बांग्लादेश
ढाका यूनिवर्सिटी (701+)

पाकिस्तान
नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इस्लामाबाद (500+) 
लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (701+)
कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी (701+)

श्रीलंका
कोलंबो यूनिवर्सिटी (701+)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Top Universities, Best Institutes, Best Universities In India, Best Universities In World, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2016, भारतीय यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी रैंकिंग