AYUSH PG Admissions 2020: काउंसलिंग के राउंड 2 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड

AYUSH PG Admissions 2020: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने aaccc.gov.in पर ऑल इंडिया आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) काउंसलिंग के राउंड 2 के परिणाम की घोषणा कर दी है.

AYUSH PG Admissions 2020: काउंसलिंग के राउंड 2 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड

AYUSH PG Admissions 2020: काउंसलिंग के राउंड 2 का रिजल्ट जारी हो गया है.

नई दिल्ली:

AYUSH PG Admissions 2020: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने aaccc.gov.in पर ऑल इंडिया आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) काउंसलिंग के राउंड 2 के परिणाम की घोषणा कर दी है. क्वालिफाइंग एमबीबीएस उम्मीदवारों को कुल 802 आयुर्वेद, 206 होम्योपैथी, 45 सिद्ध और 138 यूनानी सीटें अलॉट की गई हैं. आयुष पीजी 2021 काउंसलिंग मेरिट लिस्ट AIAPGET स्कोर के आधार, एमबीबीएस उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्प, चयनित कॉलेजों में उपलब्ध सीटें और आरक्षण मानदंड के आधार पर जारी की गई हैं. AIAPGET 2020 काउंसलिंग सरकारी, निजी, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की गई है.

AYUSH PG 2021 Counselling Score Card: ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  aaccc.gov.in पर जाएं.
- अब कोर्स के हिसाब से आयुष पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए उपलब्ध रिजल्ट का लिंक चेक करें.
- आयुष पीजी 2020 काउंसलिंग रिजल्ट लिंक आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- अब आयुष 2020 रैंक सर्च करें.
- अब रिजल्ट चेक करके अपनी डिटेल्स को वैरिफाई करें.

आयुष पीजी 2021 सीट अलॉटमेंट
आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी अपनी वेबसाइट पर आयुष पीजी 2021 सीट अलॉटमेंट पत्र जारी करेगी. आयुष पीजी 2021 सीट अलॉटमेंट पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. लाइव होने के बाद अलॉटमेंट लिंक पर क्लिक करें. स्ट्रीम, राउंड नंबर, रोल नंबर और सिक्योरिटी पिन डालें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आयुष पीजी 2021 सीट अलॉटमेंट पत्र डिस्प्ले हो जाएगा. एमबीबीएस उम्मीदवार आगे के उपयोग के लिए पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.