विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2020

Assam HSLC 10th Result: इस दिन जारी होगा असम बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक

Assam HSLC 10th Result: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) 6 जून को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा.

Assam HSLC 10th Result: इस दिन जारी होगा असम बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक
असम में 10वीं क्लास का रिजल्ट कल जारी होगा.
नई दिल्ली:

Assam HSLC 10th Result: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) कल यानी 6 जून को HSLC परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करेगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 9 बजे जारी कर दिया जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री, हिमंत बिस्वा सरमा ने परिणाम घोषणा की तारीखों के बारे में जानकारी दी थी. बता दें कि इस साल असम में 3 लाख से अधिक छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे. HSLC और AHM के लिए रिजल्ट अलग से जारी किया जाएगा. 

असम में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के महीने में पूरी हो गई थीं. लेकिन कोरोनावायरस (Coronnavirus) महामारी और देश में लगे लॉकडाउन के चलते परीक्षाओं के परिणाम (Assam 10th Result) जारी करने में देरी हो गई है. कोरोनावायरस से पनपे हालातों के मद्देनजर बोर्ड इस साल रिजल्ट जारी होने के बाद पहले डिजिटल मार्कशीट जारी करेगा और बाद में मार्कशीट और दूसरे दस्तावेजों  की हार्ड कॉपी जारी करेगा. 

डिजिटल मार्कशीट की मदद से 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को 11वीं में एडमिशन दिया जा सकेगा. SEBA ने एक बयान में कहा, "सभी शैक्षणिक संस्थान परिणाम के वेरिफिकेशन के बाद डिजिटल मार्क शीट के आधार पर 11वीं क्लास में छात्रों के एडमिशन देंगे."

Assam HSLC/AHM (10th) Result 2020: जानिए रिजल्ट से जुड़ी अहम जानकारी

असम 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कल सुबह 9 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट नीचे दी गई  वेबसाइट्स से देखा जा सकेगा. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी.

results.sebaonline.org
resultsassam.nic.in
assamresult.in

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com