Assam Board Class 12 Exams: असम बोर्ड (Assam Board) की कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी. असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने कक्षा 12वीं वार्षिक परीक्षा का टाइमटेबल (Class 12th Annual Exam Time Table) जारी कर दिया है. कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च, 2023 तक चलेगी. असम बोर्ड की 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल राज्य के शिक्षा मंत्री रानोज पेगू (Ranoj Pegu) ने ट्विट पर दी है. उन्होंने ट्वीट किया, असम बोर्ड 2023 की कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Class 12th practical examinations) 25 जनवरी 2023 से 15 फरवरी, 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी.
Important notification on HS Final Examination 2023. The AHSEC HS Final Exam will be held from February 20, 2023 to March 20, 2023. The Practical exam will be held from January 25, 2023 to 15 February, 2023. 1/2#AHSEC#BoardExamAssam2023 pic.twitter.com/pFkzDxtuiw
— Ranoj Pegu (@ranojpeguassam) December 14, 2022
कक्षा 12वीं के छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए रानोज पेगू ने कहा, "एचएस फाइनल परीक्षा 2023 पर महत्वपूर्ण अधिसूचना. एएचएसईसी एचएस फाइनल परीक्षा 20 फरवरी, 2023 से 20 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी, 2023 से 15 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी.''
DU NCWEB 2022 PG Admission: पीजी एडमिशन की रिवाइज्ड डेट जारी, देखें पूरा शेड्यूल
असम बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. असम बोर्ड एचएस 2023 की परीक्षा (Assam board HS 2023 exams) पहले दिन अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी, इसके बाद दूसरे दिन फिजिक्स, अकाउंटेंसी और एजुकेशन और तीसरे दिन इकोनॉमिक्स का पेपर होगा. असम बोर्ड की कक्षा 12वीं की अधिकांश परीक्षाएं दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होंगी.
म्यूजिक (ग्रुप ए), वोकेशनल इलेक्टिव पेपर और होम साइंस सहित कुछ पेपर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे किया जाएगा. इस बीच, SEBA कक्षा 10वीं मैट्रिक 2023 परीक्षा 3 मार्च से आयोजित करेगा. कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा पहले दिन अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं