Assam Board 10th Result 2023: असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एसईबीए एचएसएलसी कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल असम बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 72.69 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले अधिक है. असम बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में ढेकियाजुली के हिरदम ठकुरिया असम एचएसएलसी टॉपर 2023 हैं, जिन्होंने 596 अंक हासिल किए हैं. असम बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 74.71% और लड़कियों का पास प्रतिशत 70.96% रहा है. वहीं असम एसएसएलसी परीक्षा 2023 में 61 छात्रों ने टॉप 10 रैंक हासिल किया है.
SEBA Result 2023: असम बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक
बता दें कि असम बोर्ड द्वारा आज सुबह 10 बजे कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी किए गए हैं. कक्षा 10वीं के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. एसईबीए 10वीं रिजल्ट 2023 को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.
असम कक्षा 10वीं परीक्षा 2023, छात्रों को एक विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. एसईबीए एचएसएलसी की परीक्षा 3 मार्च से 1 अप्रैल तक हुई थी. एचएसएलसी रिजल्ट 2023 असम परीक्षा समाप्त होने के दो महीने से भी कम समय में घोषित किया गया है.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हो गए हैं फेल तो घबराएं नहीं CBSE दे रहा एक और मौका, जानें पूरी डिटेल
असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर असम एचएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
- SEBA कक्षा 10 परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- डाउनलोड करें और परिणाम पृष्ठ का एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं