विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2017

QS Asia University Rankings 2018: टॉप 50 में शामिल हुए IIT बॉम्‍बे, IIT दिल्‍ली और IIT मद्रास

विश्वभर में लगभग 11,900 विश्वविद्यालय हैं, इसने आईआईटी बॉम्बे को एशिया में शीर्ष 1.0% विश्वविद्यालयों में से एक बना दिया है.

QS Asia University Rankings 2018: टॉप 50 में शामिल हुए IIT बॉम्‍बे, IIT दिल्‍ली और IIT मद्रास
क्‍वाकरली सायमंस (क्यूएस) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्‍बे (आईआईटी बॉम्बे) ने पिछले साल 35वीं रैंक से एक कदम बढ़ाकर इस साल 34वां स्थान हासिल किया है. टॉप 50 में संस्थान ने अपने 2016/17 के प्रदर्शन को एक स्थान बेहतर किया है. क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली 41वें व आईआईटी मद्रास 48वें स्थान पर रहे. इस साल टॉप 100 में आईआईएससी बैंगलोर, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय, आईआईटी रुड़की और आईआईटी गुवाहाटी ने भी जगह बनाई है.

इससे पहले इस साल जून में आईआईटी बॉम्बे क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 179वीं स्थान पर रही थी, जिसमें 2017 के प्रदर्शन में यह 40 स्थान ऊपर आया था.

एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग का परिणाम सोमवार, 16 अक्टूबर, 2017 को क्यूएस द्वारा, ब्रिटिश कंपनी द्वारा जारी किया गया था.
 भारत में आईआईटी बॉम्बे 100 में से 75.7 के कुल स्कोर के साथ पहले स्थान पर है. संस्थान को शैक्षणिक प्रतिष्ठा में 88.1, नियोक्ता प्रतिष्ठा में 97.5, फैकल्टी छात्र अनुपात में 44.5, पीएचडी के साथ 96.3 कर्मचारी, 89.6 प्रति फैकल्‍टी, अंतरराष्ट्रीय फैकल्‍टी में 9.7, अंतरराष्ट्रीय छात्रों में 6.3, भीतर का विनिमय छात्रों में 10.9, आउटबाउंड एक्सचेंज छात्रों में 9.1 और प्रति कागजात उद्धरण 41.4 अंक मिले हैं.

इंस्टीट्यूएट के निदेशक प्रोफेसर देवंग खखर ने कहा, मुझे खुशी है कि आईआईटी बॉम्बे रैंकिंग में आगे बढ़ता जा रहा है. यह संस्थान की फैकल्‍टी और छात्रों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य का नतीजा है.

विश्वभर में लगभग 11,900 विश्वविद्यालय हैं. इस साल जून में जारी QS Ranking 2018 के अनुसार आईआईटी दिल्‍ली ने आईआईएससी बैंगलोर का स्‍थान ले लिया है. 2017 की रैंकिंग में आईआईएससी टॉप 200 में रैंक पाने में सफल रहे भारतीय संस्थान के बीच सबसे ऊंचे स्थान पर था. 2017 रैंकिंग में आईआईएससी 152 स्‍थान पर था.

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी के अनुसार, नानयांग टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर (एनटीयू सिंगापुर) एशिया के शीर्ष विश्वविद्यालय हैं.
 
एनटीयू ने शानदार प्रगति की है, जब क्यूएस एशियाई रैंकिंग 2009 में शुरू हुई थी तब यह 14वें स्थान पर थी. एनटीयू अध्यक्ष, प्रोफेसर बीआरटी एंडरसन ने कहा है कि एनटीयू के लिए नवीनतम रैंकिंग एक उत्कृष्ट उपलब्धि है. एनटीयू की उत्कृष्ट प्रतिष्ठा वर्षों से बनी है और इसके लिए पूरे एनटीयू समुदाय का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

रैंकिंग में सिंगापुर, हांगकांग और चीन के विश्वविद्यालयों का वर्चस्व है:
1. नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू), सिंगापुर
2. सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (NUS)
3. हांगकांग विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हांगकांग
4. काईस्ट - कोरिया उन्नत विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, दक्षिण कोरिया
5. हांगकांग विश्वविद्यालय, हांगकांग
6. सिंघुआ विश्वविद्यालय, चीन
7. फ़ूडन यूनिवर्सिटी, चीन
8. हांगकांग के सिटी यूनिवर्सिटी, हांगकांग
9. पेकिंग यूनिवर्सिटी, चीन
10. चीनी विश्वविद्यालय हांगकांग (सीयूएचके)
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
QS Asia University Rankings 2018: टॉप 50 में शामिल हुए IIT बॉम्‍बे, IIT दिल्‍ली और IIT मद्रास
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com