विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए IIM Rohtak में एडमिशन पाने का मौका, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए IIM Rohtak में एडमिशन पाने का मौका, इस तारीख से पहले करें अप्लाई
नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) रोहतक ने वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए एग्जक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस कोर्स के लिए उम्मीदवार http://www.iimrohtak.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्रेजुएट्स के लिए नौकरियों की भरमार, निकलीं 400 पदों पर भर्तियां

शैक्षणिक योग्यता
- इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

- साथ ही उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन के बाद तीन साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

- इस कोर्स के लिए CA/ICWAI/CS भी अप्लाई कर सकते हैं।

केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद में क्लर्क के पद के लिए भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता व वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

- इसके बाद शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को IIM-R-MAT एंट्रेंस एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू देना होगा।

- वहीं जिन उम्मीदवारों के पिछले दो सालों में CAT में 60 percentile, GRE में 60 percentile और GMAT में 580 आए थे, उन्हें एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा।

CEDP स्किल इंस्टीट्यूट से करें होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

ये हैं अहम डेट्स
- अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त है।

- IIM-R-MAT एंट्रेंस टेस्ट 26 अगस्त को होगा।

इस कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-http://www.iimrohtak.ac.in/programs/eep.html

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IIM Rohtak Admissions 2016, IIM Rohtak, IIM, IIM Admissions 2016, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, Indian Insititute Of Management, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रोहतक, आईआईएम, Admission, Admission Alert, Admission 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com