B.Tech Admission in Delhi 2022: दिल्ली के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक (B.Tech) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 सितंबर 2022 से ऑनलाइन मोड में शुरू हो चुकी है. आवेदन प्रक्रिया राज्य स्तरीय तकनीकी विश्वविद्यालयों में बैचलर इन टेक्नोलॉजी (Bachelor in Technology) और बैचलर इन आर्किटेक्चर (Bachelor in Architecture) के लिए शुरू हो गई है. बता दें कि दिल्ली के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों (government engineering colleges of Delhi) के लिए वे ही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन्स (JEE Mains exam) की परीक्षा पास की है. इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर की शाम 5 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
CUET 2022 आंसर-की कल, वहीं रिजल्ट इस डेट को होगा जारी, लेटेस्ट अपडेट देखें
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जैक काउंसलिंग (JAC counselling) में भाग लेना होगा. इसका आयोजन नेताजी सुभाष तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि पहले राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट इसी महीने की 28 तारीख को जारी किया जाएगा. काउंसलिंग के लिए शुल्क भी उम्मीदवारों को देना होगा. दूसरे राउंड के लिए प्रवेश छह अक्टूबर, तीसरे राउंड के लिए 14 अक्टूबर और चौथे राउंड के लिए प्रवेश 21 अक्तूबर को होगा. प्रवेश के दौरान डॉक्यूमेंट्स के साथ अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवार https://jacdelhi.admissions.nic.in पर जाएं.
बीटेक में प्रवेश जेईई मेन परीक्षा (Admission to B.Tech) के माध्यम से किया जाता है. जेईई मेन्स स्कोर (JEE Mains score) के आधार पर उम्मीदवारों को दिल्ली के पांच संस्थानों के 6500 सीटों पर प्रवेश मिलेगा.यह एनटीए द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. आईआईटी में प्रवेश के लिए छात्रों को जेईई मेन और जेईई एडवांस दोनों परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय आईपीयू और उसके संबद्ध कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करने के लिए आईपीयू सीईटी (university level) परीक्षा आयोजित करता है. जेईई मेन के माध्यम से, उम्मीदवारों को बी.टेक/बी.ई/बी.आर्क पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है.
दिल्ली के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज
दिल्ली में देश के कुछ बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, एनएसयूटी और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय आदि के नाम शामिल है.
CBSE कंपार्टमेंट रिजल्ट पर नई अपडेट देखें, इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट
एशिया कप : पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, जानिए कैसे फिसला भारत के हाथ से मैच
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं