विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

एप्पल पहली बार करने जा रहा है भारत में भर्तियां, जानें किस चीज से इम्प्रेस होकर देते हैं JOB

एप्पल भारत में पहली बार कैंपस प्लेसमेंट करने जा रही है. कैंपस प्लेसमेंट के जरिए वो होनहार इंजीनियर्स को भर्ती करने जा रहा है. आईआईटी हैदराबाद में एप्पल आने वाला है. जहां वो इंजीनियर्स का चयन करेगा.

एप्पल पहली बार करने जा रहा है भारत में भर्तियां, जानें किस चीज से इम्प्रेस होकर देते हैं JOB
एप्पल भारत में पहली बार कैंपस प्लेसमेंट करने जा रही है.
नई दिल्ली: एप्पल भारत में पहली बार कैंपस प्लेसमेंट करने जा रही है. कैंपस प्लेसमेंट के जरिए वो होनहार इंजीनियर्स को भर्ती करने जा रहा है. आईआईटी हैदराबाद में एप्पल आने वाला है. जहां वो इंजीनियर्स का चयन करेगा. यहां तक की उन्होंने आईआईटी हैदराबाद के करीब 300 स्टूडेंट्स का इंटरव्यू के लिए पंजीकरण भी कराया है. सभी बीटेक, एमटेक, इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स हैं. बता दें, इसके पहले गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां भी भारत में कैंपस कर चुकी हैं. देखा जाए तो भारत में एप्पल काफी लोकप्रिय है और कंपनी का भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने का भी प्लान है. 

पढ़ें: ऐसे आया था स्टीव जॉब्स को iPhone बनाने का आइडिया​

देती है बेहतरीन सैलरी पैकेज
एप्पल अपने कर्मचारियों को बेहतरीन सैलरी पैकेज देता है. कंपनी में जॉब करने की क्वालिफिकेशन डिग्री की जरूरत तो होती है. लेकिन, कंपनी डिग्री से इम्प्रेस नहीं होती. कंपनी को ऐसे इम्पोइज की जरूरत होती है जो किताबी ज्ञान के अलावा चीजों को आसानी से सुलझाने की भी काबिलियत हो. फोर्ब्स और बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों की सालाना कमाई भी 76 लाख से लेकर 83 लाख होती है. 

पढ़ें: सफलता के लिए क्या-क्या किया, पढ़िए स्टीव जॉब्स की 3 Success Story
 
job interview

ऐसी होती है पोजीशन और सैलरी
* पोजीशन - सॉफ्टवेयर इंजीनियर, इन लोगों की सालाना सैलरी 66 लाख से लकर 76 लाख तक होती है.
* पोजीशन - ग्लोबल सप्लाई मैनेजर, इन लोगों की सालाना सैलरी 83 लाख से ज्यादा होती है.
* पोजीशन - एट होम एडवाइजर की सालाना सैलरी 23 लाख होती है.
* पोजीशन - इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट मैनेजर की सालाना सैलरी 91 लाख तक होती है.

पढ़ें: जानिए मरते वक्त क्या थे स्टीव जॉब्स के आखिरी शब्द, इसलिए हुई थी मौत​

खास बातें-
* पूरी दुनिया में एप्पल के 1 लाख 23 हजार कर्मचारी हैं.
* 2016 में एप्पल ने 211 मिलियन आईफोन बेचे थे.
* 2016 की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के 17 देशों में 475 स्टोर्स हैं.
* कंपनी का नाम एप्पल इसलिए पड़ा, क्योंकि संस्थापक स्टीव जॉब्स को फल बहुत पसंद थे और वो एप्पल खाकर ही काम करते थे.
* एप्पल कंपनी की स्थापना अप्रैल फूल के दिन 1976 में हुई थी. 

देखें वीडियो- एप्पल ने इतिहास में पहली बार तीन फोन एक साथ लॉन्च किए


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com