
एप्पल भारत में पहली बार कैंपस प्लेसमेंट करने जा रही है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एप्पल भारत में पहली बार कैंपस प्लेसमेंट करने जा रही है.
पूरी दुनिया में एप्पल के 1 लाख 23 हजार कर्मचारी हैं.
2016 की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के 17 देशों में 475 स्टोर्स हैं.
पढ़ें: ऐसे आया था स्टीव जॉब्स को iPhone बनाने का आइडिया
देती है बेहतरीन सैलरी पैकेज
एप्पल अपने कर्मचारियों को बेहतरीन सैलरी पैकेज देता है. कंपनी में जॉब करने की क्वालिफिकेशन डिग्री की जरूरत तो होती है. लेकिन, कंपनी डिग्री से इम्प्रेस नहीं होती. कंपनी को ऐसे इम्पोइज की जरूरत होती है जो किताबी ज्ञान के अलावा चीजों को आसानी से सुलझाने की भी काबिलियत हो. फोर्ब्स और बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों की सालाना कमाई भी 76 लाख से लेकर 83 लाख होती है.
पढ़ें: सफलता के लिए क्या-क्या किया, पढ़िए स्टीव जॉब्स की 3 Success Story

ऐसी होती है पोजीशन और सैलरी
* पोजीशन - सॉफ्टवेयर इंजीनियर, इन लोगों की सालाना सैलरी 66 लाख से लकर 76 लाख तक होती है.
* पोजीशन - ग्लोबल सप्लाई मैनेजर, इन लोगों की सालाना सैलरी 83 लाख से ज्यादा होती है.
* पोजीशन - एट होम एडवाइजर की सालाना सैलरी 23 लाख होती है.
* पोजीशन - इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट मैनेजर की सालाना सैलरी 91 लाख तक होती है.
पढ़ें: जानिए मरते वक्त क्या थे स्टीव जॉब्स के आखिरी शब्द, इसलिए हुई थी मौत
खास बातें-
* पूरी दुनिया में एप्पल के 1 लाख 23 हजार कर्मचारी हैं.
* 2016 में एप्पल ने 211 मिलियन आईफोन बेचे थे.
* 2016 की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के 17 देशों में 475 स्टोर्स हैं.
* कंपनी का नाम एप्पल इसलिए पड़ा, क्योंकि संस्थापक स्टीव जॉब्स को फल बहुत पसंद थे और वो एप्पल खाकर ही काम करते थे.
* एप्पल कंपनी की स्थापना अप्रैल फूल के दिन 1976 में हुई थी.
देखें वीडियो- एप्पल ने इतिहास में पहली बार तीन फोन एक साथ लॉन्च किए