AP POLYCET 2017 Results की इंतजार
आंध्र प्रदेश राज्य तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण बोर्ड ने आंध्र प्रदेश पॉलीटेक्नीक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2017 (AP POLYCET 2017) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. राज्य तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण बोर्ड, विजयवाड़ा ने आंध्र प्रदेश के पॉलीटेक्नीक संस्थानों में सभी इंजीनियरिंग/नॉन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया था. सत्र 2017-18 के लिए यह परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित की गई थी.
रिजल्ट की घोषणा पॉलिटेक्नीक एग्जामिनेशन की वेबसाइट polycetap.nic.in पर की गई है.
रिजल्ट की घोषणा पॉलिटेक्नीक एग्जामिनेशन की वेबसाइट polycetap.nic.in पर की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
AP Polycet, APPOLYCET, AP Polycet 2017, AP Polycet Results 2017, आंध्र प्रदेश पॉलीटेक्नीक, आंध्र प्रदेश पॉलीटेक्नीक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2017