विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2022

AP EAMCET Result 2022: किस स्ट्रीम में कौन हुआ टॉप, टॉपर्स की पूरी लिस्ट यहां देखें

AP EAMCET Result 2022: आंध्र प्रदेश की इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में इस साल बोया हरेन सात्विक ने टॉप किया है. AP EAMCET के इंजीनियरिंग स्ट्रीम और एग्रीकल्चर स्ट्रीम में टॉप करने वाले उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट नीचे दी जा रही है-

AP EAMCET Result 2022: किस स्ट्रीम में कौन हुआ टॉप, टॉपर्स की पूरी लिस्ट यहां देखें
AP EAMCET Result 2022: किस स्ट्रीम में कौन हुआ टॉप, टॉपर्स की पूरी लिस्ट यहां देखें
नई दिल्ली:

AP EAMCET Result 2022: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAMCET) का परिणाम 2022 कल जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा के इंजीनियरिंग स्ट्रीम में कुल 89.12 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. AP EAMCET की इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बोया हरेन सात्विक ने टॉप किया है. हरेन को इस एंट्रेंस परीक्षा में 158.62 अंक मिले हैं. वहीं जबकि वज्रला दिनेश कार्तिक रेड्डी ने कृषि स्ट्रीम में 155.07 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देने वाला उम्मीदवारों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. AP EAMCET के इंजीनियरिंग स्ट्रीम और एग्रीकल्चर स्ट्रीम में टॉप करने वाले उम्मीदवारों की पूरी सूची नीचे दी जा रही है. AP EAPCET 2022 Result: एपी इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम घोषित

AP EAMCET Result 2022: इंजीनियरिंग टॉपर्स की लिस्ट स्कोर के साथ 

बोया हरेन सात्विक- 158.62

पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी- 158.55

मेंडा हिमवंशी- 157.93

त्रासुला उमेश कार्तिकेय- 1576.79

गंजी श्रीनाथ- 155.88

जस्ती यशवंत- 154.80

बोसा शिव नागा वेंकट आदित्य- 153.44

वलवाला चरण तेजा- 153

नंदन मंजूनाथ इम्मादिशेट्टी -152.86

नुटक्की ऋतिक- 152.51

AP EAMCET Result 2022: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बोया हरेन सात्विक ने किया टॉप

AP EAMCET Result 2022: एग्रीकल्चर टॉपर्स की लिस्ट स्कोर के साथ 

वज्रला दिनेश कार्तिक रेड्डी -155.07

मटका दुर्गा साईं कीर्ति तेजा -154.37

आसु हिंदू- 153.96

कल्लम तरुण कुमार रेड्डी- 150

गुणुकुटला तत्व मययुक्त- 149.11

चिलका परेंदर अजय- 148.87

वीएसवी श्री शेषांक गोपी शेट्टी- 148.86

सरेड्डी साईं विग्नेश रेड्डी- 148.77

समला सात्विक रेड्डी- 148.23

आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री बोत्सा सत्यनारायण ने की घोषणा की है. आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET)  देने वाला उम्मीदवारों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर उपलब्ध हैं. एपी ईएएमसीईटी परिणाम (AP EAPCET 2022 Result) की जांच के लिए उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं, इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और हॉल टिकट नंबर दर्ज कर रिजल्ट की जांच करें. AP EAMCET परिणाम manabadi portal- manabadi.co.in पर भी उपलब्ध है. 

JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक का तीसरा दिन, सुबह की पाली 9 बजे से, निर्देश, पेपर एनालिसिस और स्टूडेंट रीएक्शन 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com