विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

Corona लॉकडाउन में PG स्टूडेंट्स कैसे करें पढ़ाई, मानव संसाधन विकास मंत्री ने बताया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने देश में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को पढ़ाई के लिए ई-पीजी पाठशाला प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के लिए कहा है.

Corona लॉकडाउन में PG स्टूडेंट्स कैसे करें पढ़ाई, मानव संसाधन विकास मंत्री ने बताया
मानव संसाधन विकास मंत्री ने लॉकडाउन में PG स्टूडेंट्स से 'e-PG Pathshala' के जरिए पढ़ाई करने के लिए कहा है.
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं. कोरोनावायरस की वजह से सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन बंद होने के कारण पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है. हालांकि, सरकार इस मुश्किल समय में ऑनलाइन प्लटेफॉर्म के जरिए पढ़ाई करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है और कई तरह के विकल्पों के प्रति जागरूक कर रही है. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने देश में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को पढ़ाई के लिए ई-पीजी पाठशाला (e-PG Pathshala) प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि MHRD द्वारा लॉन्च किया गया ये प्लेटफॉर्म 70 विषयों में इंटरैक्टिव ई-कंटेंट प्रदान करता है. 

इस प्लेटफॉर्म के जरिए उम्मीदवार फ्री में ई-बुक्स और पाठ्यक्रम आधारित ई-कंटेंट एक्सेस कर सकते हैं. ई-पीजी पाठशाला (e-PG Pathshala) की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं में ई-अध्‍ययन (e-Adhyayan), यूजीसी एमओओसी (UGC MOOCs) और ई-पथ्या  (e-Pathya) शामिल हैं. 

ई-अध्‍ययन (e-Adhyayan)        
ई-अध्‍ययन पर देश भर में पढ़ाए जाने वाले पीजी कोर्सेस के लिए 700 से अधिक ई-पुस्तकें उपलब्ध हैं. सभी ई-पुस्तकें ई-पीजी पाठशाला (e-PG Pathshala) कोर्सेस से ली गई हैं. इस प्लेटफॉर्म में वीडियो कंटेंट भी उपलब्ध है. 

UGC MOOCs
ये प्लेटफॉर्म SWAYAM प्लेटफॉर्म के लिए PG सब्जेक्ट्स के कोर्स का निर्माण करता है. 

ई-पथ्या (e-Pathya)
ये प्लेटफॉर्म स्टूडेंट्स को डिस्टेंस लर्निंग और कैंपस लर्निंग मोड के माध्यम से उच्च शिक्षा (PG level) हासिल करने में मदद करता है. इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेंट को उम्मीदवार ऑफलाइन भी एक्सेस कर सकते हैं. 

बता दें कि यूजीसी ने कुछ समय पहल ऑनलाइन लर्निंग के लिए संसाधनों की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें ई-पीजी पाठशाला (e-PG Pathshala) को भी शामिल किया गया था. इसमें सोशल साइंस, आर्ट्स, फाइन आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज और नेचुरल एंड मैथमेटिक साइंस में 23 हजार से अधिक मॉड्यूल हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com