विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए सिंगल एंट्रेंस टेस्ट पर फैसला राज्यों से बातचीत के बाद

इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए सिंगल एंट्रेंस टेस्ट पर फैसला राज्यों से बातचीत के बाद
नयी दिल्ली: जल्द ही इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट जैसा सिंगल एंट्रेंस एग्जाम शुरू होगा. इस पर मोदी सरकार विभिन्न राज्यों सरकारों से सलाह-मशविरा करने के बाद फैसला करेगी. 

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के उच्च स्तरीय बैठक में इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए सिंगल एंट्रेंस टेस्ट लेने के मुद्दे पर चर्चा हुई. काफी समय से यह बात उठ रही है कि जिस तरह से मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट परीक्षा शुरू की गई है उसी तरह से इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए भी ऐसा ही सिंगल एंट्रेंस टेस्ट शुरू हो. 

प्रस्ताव को  समर्थन
इस प्रस्ताव को बड़ा समर्थन मिला है लेकिन यह फैसला किया गया कि विभिन्न राज्यों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद कोई अंतिम फैसला किया जायेगा.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसके पक्ष में
प्रकाश जावड़ेकर की अगुवाई वाले मानव संसाधन विकास मंत्रालय में ऐसा मत है कि इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए सिंगल एंट्रेंस टेस्ट करवाने से दाखिला प्रक्रिया में हेराफएरी पर लगाम लगाई जा सकेगी. साथ ही इससे पारदर्शिता आयेगी और स्टूडेंट्स पर कई परीक्षाएं देने का बोझ कम होगा.

(एजेंसियों से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
AICTE, NEET, Centralised Exams, Admissions To Engineering Colleges, National Eligibility Cum Entrance Test, इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले, नीट, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, एआईसीटीई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com