विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

इंजीनियरिंग में सिंगल एंट्रेंस टेस्ट और एग्जिट परीक्षा के मुद्दे पर चर्चा कर सकता है AICTE

इंजीनियरिंग में सिंगल एंट्रेंस टेस्ट और एग्जिट परीक्षा के मुद्दे पर चर्चा कर सकता है AICTE
मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले सिंगल एंट्रेंस टेस्ट एनईईटी की तर्ज पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी एडमिशन के लिए सिंगल एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करने के मुद्दे पर इस महीने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) की बैठक में चर्चा की जा सकती है.

सूत्रों ने बताया कि मुद्दे पर मंत्रालय में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के स्तर पर चर्चा की गई.

उन्होंने बताया कि मंत्रालय एनईईटी की तर्ज पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में राष्ट्रीय स्तर पर सिंगल एंट्रेंस टेस्ट कराए जाने के पक्ष में है क्योंकि इससे पारदर्शिता और गुणवत्ता जैसी कई चिंताओं का समाधान हो जाएगा.

सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय विचार-विमर्श करने को इच्छुक है और इस महीने के अंत में एआईसीटीई की बैठक में इस पर चर्चा होगी.

सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों से शेयर किया जाएगा स्कोर
उन्होंने कहा कि साझा प्रवेश परीक्षा के स्कोर को विभिन्न सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों से साझा किया जाएगा.

वर्तमान में जेईई है प्रमुख परीक्षा
वर्तमान में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का आयोजन करता है जिसके आधार पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए छात्रों का चयन किया जाता है.

एक्जिट परीक्षा पर भी चर्चा संभव
इंजीनियरिंग कॉलेजों से पास होने वाले छात्रों की एक्जिट परीक्षा कराने पर भी एआईसीटीई में चर्चा की जा सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
AICTE, Single National Engineering Entrance Test, NEET Exam, Joint Entrance Examination, JEE, एनईईटी, इंजीनियरिंग कॉलेज, एकल प्रवेश परीक्षा, मेडिकल एंट्रेस टेस्ट, नीट