विज्ञापन
This Article is From May 16, 2018

इग्नू में जुलाई-2018 सेशन में एडमिशन शुरू, घर बैठे ऐसे लें दाखिला 

अगर आप इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) में दाखिला लेना चाहते हैं तो खुशखबरी है. IGNOU में जुलाई- 2018 सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इग्नू में जुलाई-2018 सेशन में एडमिशन शुरू, घर बैठे ऐसे लें दाखिला 
इग्नू में दाखिले के लिए 30 जून तक किया जा सकता है आवेदन
नई दिल्ली: अगर आप इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) में दाखिला लेना चाहते हैं तो खुशखबरी है. IGNOU में जुलाई- 2018 सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्र यहां ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन से लेकर बैचलर्स प्रिपेरटोरी डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है. आपको बता दें कि आवेदन फॉर्म इग्नू की वेबसाइट http://www.ignou.ac.in से ऑनलाइन भरा जाएगा. छात्र यूनिवर्सिटी या नजदीकी रिजनल सेंटर से भी फॉर्म ले सकते हैं. रिजनल सेंटर की सूची वेबसाइट पर देखी जा सकती है.ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान भी डेबिट, क्रेडिट, एटीएम कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें : कोरियन लैंग्वेज में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय

फॉर्म भरने में दिक्कत है तो यहां करें संपर्क 
इग्नू ने छात्रों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. छात्र 011-29572514 पर सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक फोन कर सकते हैं. इसी तरह B.Com. (F&A), B.Com. (C&A), B.Sc. (Nursing), B.Ed., MBA, M.Ed, PhD आदि में दाखिले से संबंधित जानकारी के लिए 011-29533869, 29533870, 29572512, 29572513, 29572514 पर फोन किया जा सकता है या फिर ssc@ignou.ac.in पर ई-मेल किया जा सकता है. 

दाखिले के लिए ऐसे भरें फॉर्म
1 - सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.ignou.ac.in खोलें 
2 - फिर Online Admission Open for July 2018 Session पर क्लिक करें.
3 - उसके बाद खुद को रजिस्टर करें और फिर पासवर्ड और नाम डालकर लॉग इन करें.
4 - इसके बाद कोर्स का चुनाव करना होगा और फॉर्म भरकर फीस जमा करना होगा
5 - फीस सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पर क्लिक कर पेज का प्रिंट आउट ले लें.

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा के टीचर्स को ट्रेनिंग देगा इग्नू प्राइमरी शिक्षा में

फॉर्म भरने के लिए ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार 
- सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी
- अगर एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट है तो उसकी स्कैन कॉपी
- कैटेगरी और बीपीएल सर्टिफिकेट की कॉपी
- एज प्रूफ की स्कैन कॉपी  
- स्कैन फोटोग्राफ 
- स्कैन सिग्नेचर 

यह भी पढ़ें : डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रहा है इग्नू, शुरू किया MOOC पाठ्यक्रम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी
इग्नू में जुलाई-2018 सेशन में एडमिशन शुरू, घर बैठे ऐसे लें दाखिला 
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Next Article
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com