लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपना फैसला पलटा.
लखनऊ :
लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने पूर्व के एक दिशानिर्देश को संशोधित कर लिया है, जिसमें प्रवेश के लिए आधार नंबर आवश्यक था. विश्वविद्यालय के निदेशक (जनसंपर्क) प्रो. एनके पाण्डेय ने कहा, 'लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है.'
उन्होंने कहा कि आधार नंबर नहीं भरने पर अब कोई फॉर्म अस्वीकृत नहीं होगा. मार्च में शीर्ष अदालत ने प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म भरते समय आधार नंबर की आवश्यकता पर अंतरिम स्थगनादेश दे दिया था.
उन्होंने कहा कि आधार नंबर नहीं भरने पर अब कोई फॉर्म अस्वीकृत नहीं होगा. मार्च में शीर्ष अदालत ने प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म भरते समय आधार नंबर की आवश्यकता पर अंतरिम स्थगनादेश दे दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं