
राजस्थान के सात मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 350 अतिरिक्त सीटें मंजूर की गयी हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने एक बयान में कहा कि पाली, डूंगरपुर, भरतपुर, चूरू, झालावाड़, भीलवाड़ा और आरयूएचएस जयपुर में एमबीबीएस की 50-50 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत की गयी हैं. इन 350 सीटों की वृद्धि के लिए सरकार कुल 420 करोड़ रुपये की राशि व्यय करेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में चिकित्सा शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए विशेष प्रयास कर रही हैं और 11 माह के कार्यकाल में 15 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत होने के साथ ही पीजी की 960 सीटों की वृद्धि की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है.
डॉ. शर्मा ने बताया कि सातों मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की प्रत्येक सीट के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये की दर से कुल 420 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई हैं. नए बनने वाले प्रत्येक मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर 325 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जायेगी.
अन्य खबरें
सीएस की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए ICSI ने लिया फीस माफी का फैसला
कैम्ब्रिज में सुपर 30 के आनंद कुमार ने कहा- समस्याओं से निपटने के लिए शिक्षा है सबसे शक्तिशाली हथियार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं