अक्सर कहा जाता है कि मेहनत और लगन से कोई काम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है. इसकी जीती-जागती मिसाल हैं मुंबई के फुटपाथ पर रहने वाली असमा शेख. 17 वर्षीय असमा शेख ने महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 40 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट बीते दिन 29 जुलाई को जारी किया है. अपनी इस कामयाबी पर असमा ने कहा, "पढ़ाई करने के लिए मैं बहुत मेहनत कर रही हूं. पढ़ाई करने के लिए मैं रात में स्ट्रीट लाइट का इस्तेमाल करती हूं. मैं आमतौर पर रात में पढ़ाई करती हूं, क्योंकि उस समय भीड़ कम होती है."
Maharashtra: Asma Sheikh, a 17-year-old girl living on the pavement outside Azad Maidan in Mumbai has scored 40% in 10th board exams. She says,"My family supported my education. In the absence of basic amenities, they tried giving me whatever they could to help me pass my exams." pic.twitter.com/sC4oHmHiFT
— ANI (@ANI) July 30, 2020
असमा से जब पूछा गया कि बरसात के मौसम में वह किस तरह पढ़ाई करती हैं तो उन्होंने कहा, "हां, बरसात के मौसम में पढ़ाई करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन मेरे पिता प्लास्टिक का शेड बना देते हैं." उन्होंने आगे कहा- "मैं 40 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन मैं अपने नंबरों से खुश हूं."
असमा आर्ट्स स्ट्रीम में आगे पढ़ाई करना चाहती हैं. असमा ने कहा, "किसी भी कॉलेज में एडमिशन पाकर मैं बहुत खुश होंगी. कई लोग मेरी मदद के लिए आगे आए हैं और मुझे मेहनत से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं."
असमा के पिता सलिम शेख ने अपनी बेटी की कामयाबी पर कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी को 40 फीसदी नंबर मिले हैं. यह मेरे लिए गर्व की बात है. मैंने सिर्फ पहली क्लास तक पढ़ाई की है. फुटपाथ पर रहने वाले लोग शायद ही पढ़ पाते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "मैं यहां अपने पिता के साथ आया था और बचपन से ही यहां रह रहा हूं. मुझे खुशी होगी अगर मेरी बेटी अपने जीवन को स्थिर और सफल बना पाए. "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं