विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2016 के लिये 1.92 लाख आवेदन

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2016 के लिये 1.92 लाख आवेदन
इंदौर: मध्यप्रदेश की राज्य सेवा परीक्षा 2016 के तहत 31 मई को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के लिये 1.92 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के सचिव मनोहर दुबे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2016 की प्रारंभिक परीक्षा सूबे के सभी 51 जिला मुख्यालयों पर 31 मई को आयोजित होगी। यह परीक्षा राज्य प्रशासनिक सेवा के 255 पदों के लिये आयोजित की जा रही है।

दुबे ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2016 की प्रारंभिक परीक्षा पहले 29 मई को आयोजित की जानी थी। इस तारीख के आस-पास संघ लोक सेवा आयोग की एक भर्ती परीक्षा आयोजित होनी है। लिहाजा बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने एमपीपीएससी से आग्रह किया था कि राज्य सेवा परीक्षा 2016 की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख बदल दी जाये।

उन्होंने बताया कि इस आग्रह को मानते हुए राज्य सेवा परीक्षा 2016 की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख बदलकर 31 मई कर दी गयी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
MPPSC Prelims, MPPSC 2016, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, एमपीपीएससी