देश में उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन में हुई 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी

देश ने साल 2020 तक उच्च शिक्षा में 30 प्रतिशत जीईआर हासिल करने का आक्रामक लक्ष्य निर्धारित किया है.

देश में उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन में हुई 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी

सरकार की तरफ से करवाया गया था सर्वेक्षण

भारत में उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों के नामांकन में 2016-17 में मामूली 0.7 प्रतिशत वृद्धि देखी गई है. यह जानकारी एक सरकारी सर्वेक्षण में सामने आई है. यह सर्वेक्षण भारत में उच्च शिक्षा के लिए होने वाले नामांकन पर किया गया था. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी) प्रकाश जावड़ेकर ने सर्वेक्षण जारी किया. सर्वेक्षण में कहा गया है कि उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) 2015-16 के 24.5 प्रतिशत से बढ़कर 2016-17 में 25.2 प्रतिशत हो गया है.

देश ने साल 2020 तक उच्च शिक्षा में 30 प्रतिशत जीईआर हासिल करने का आक्रामक लक्ष्य निर्धारित किया है. जीईआर 18-23 वर्ष आयु वर्ग की आबादी में उच्च शिक्षा में कुल नामांकन को जाहिर करता है. हालांकि यह बढ़ोतरी इतनी ज्यादा नहीं है कि सरकार के लक्ष्य तक पुहुंच पाए. लेकिन कहा जा सकता है कि उच्च शिक्षा नामांकन में कमी आने की बजाय कहीं न कहीं बढ़ोतरी ही हुई है. 
 


सरकार की तरफ से इस जारी सर्वेक्षण के मुताबिक, साल 2015-16 में देश के 799 विश्वविद्यालयों की तुलना में देश में विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़कर 864 हो गई. देश में सर्वोच्च जीईआर 46.9 प्रतिशत तमिलनाडु में रहा. जबकि उच्च शिक्षा के लिए 18 से 23 साल आयु वर्ग के 14.9 प्रतिशत युवाओं के नामांकन के साथ बिहार सबसे निचले पायदान पर है. 
 
करियर की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com