यह ख़बर 02 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

वाईवी रेड्डी होंगे 14वें वित्त आयोग के चेयरमैन : चिदंबरम

खास बातें

  • वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाईवी रेड्डी 14वें वित्त आयोग के चेयरमैन होंगे। वित्त आयोग को 31 अक्तूबर, 2014 तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
नई दिल्ली:

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाईवी रेड्डी 14वें वित्त आयोग के चेयरमैन होंगे। वित्त आयोग को 31 अक्तूबर, 2014 तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है, जिसका गठन हर पांच साल में किया जाता है।

अन्य चीजों के अलावा आयोग एक अप्रैल, 2014 से शुरू हो रहे पांच साल के लिए राज्यों एवं अन्य स्थानीय निकायों को दिए जाने वाले अनुदानों को प्रशासित करने वाले सिद्धांत बनाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सितंबर, 2003 में रिजर्व बैंक का गवर्नर बनने से पहले रेड्डी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बोर्ड में भारत के कार्यकारी निदेशक थे। 13वें वित्त आयोग की अध्यक्षता पूर्व वित्त सचिव विजय केलकर ने की थी।