खास बातें
- संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ी खुदरा शृंखला चलाने वाले प्रवासी भारतीय व्यावसायी 4.5 अरब डॉलर के कारोबार के साथ लगातार चौथे वर्ष खाड़ी क्षेत्र में सबसे अधिक शक्तिशाली भारतीय रहे हैं।
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ी खुदरा शृंखला चलाने वाले प्रवासी भारतीय व्यावसायी 4.5 अरब डॉलर के कारोबार के साथ लगातार चौथे वर्ष खाड़ी क्षेत्र में सबसे अधिक शक्तिशाली भारतीय रहे हैं।
केरल में जन्में युसुफ अली, अबु धाबी स्थित ईएमकेई समूह के प्रबंध निदेशक हैं और वह कई हाइपर बाजार शृंखलाओं को चलाते हैं। उनके समूह की कंपनियों में 29 देशों में 27,000 कर्मचारी हैं जिसमें 22,000 भारतीय हैं।
खाड़ी सहयोग परिषद क्षेत्र में 100 सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में अलाना समूह के फिरोज अलाना दूसरे नंबर पर रहे हैं। यह समूह उपभोक्ता उत्पादों की बड़ी शृंखला चलाता है। अरबियन बिजनेस पत्रिका में यह सूची प्रकाशित हुई।