ADVERTISEMENT

Year Ender 2022: Zomato की बल्ले-बल्ले, इस शख्स ने एक साल में 28 लाख रुपये का फूड किया ऑर्डर

Year Ender 2022: रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के जरिये एक शख्स ने साल भर में कुल 28 लाख रुपये से अधिक के फूड ऑर्डर किए हैं. वहीं, एक शख्स ने एब बार में 25 हजार रुपये से अधिक का पिज्जा (Pizza) ऑर्डर किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी11:09 AM IST, 31 Dec 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Year Ender 2022: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा है. इस बात का पता कंपनी द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट से लगाया जा सकता है. इस प्लेटफॉर्म के जरिये साल 2022 में लोगों ने किस तरह ऑनलाइन फूड के प्रति अपनी दीवानगी दिखाई  है, वह कंपनी की इस रिपोर्ट से साफ पता चलता है. जोमैटो ने इस रिपोर्ट (Zomato's Year End Report) में जो खुलाने किए हैं उसे सुनकर आप चौंक जरूर जाएंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के जरिये एक शख्स ने साल भर में कुल 28 लाख रुपये से अधिक के फूड ऑर्डर (Zomato Food Order) किए हैं. वहीं, एक शख्स ने एब बार में 25 हजार रुपये से अधिक का पिज्जा (Pizza) ऑर्डर किया है. इसके अलावा इस एक साल में एक शख्स ने करीब 7 लाख रुपये का जोमौटे डिस्काउंट्स (Zomato Discount) भी हासिल किया है.

तेजस ने सालभर में किया 28 लाख रुपये से अधिक का ऑर्डर

कंपनी की इस रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो से इस साल सबसे ज्यादा फूड ऑर्डर (Zomato Biggest Order in 2022) पुणे के रहने वाले एक शख्स तेजस ने किया है. साल 2022 में  तेजस ने 28 लाख रुपये से अधिक का फूड ऑर्डर किया है. इसको लेकर कंपनी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह ट्विटर की लागत से महज 36,42,17,44,48,38 रुपये कम है.

दिल्ली के अंकुर इस साल बने सबसे बड़े फूडी

जोमैटो (Zomato) ने अपनी इस रिपोर्ट में दिल्ली के रहने वाले अंकुर को सबसे बड़े फूडी (Foodie) का टैग दिया है. इस साल ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप (Online Food Delivery App) के जरिये अंकुर ने 3330 ऑर्डर किए हैं. इल तरह देखा जाए तो अंकुर ने हर एक दिन में जोमैटो से करीब 9 फूड ऑर्डर किए हैं.

 एक दिन में 25455 रुपये का पिज्जा किया गया ऑर्डर

इसके अलावा खड़गपुर की रहने वाली टीना नाम की एक लड़की ने एक दिन में 25455 रुपये का पिज्जा ऑर्डर किया है. यह साल 2022 में एक दिन के भीतर किया गया सबसे बड़ा पिज्जा का ऑर्डर है. कंपनी ने कहा कि इस साल हर एक मिनट हमें 139 ऑर्डर पिज्जा (Pizaa) के लिए मिले हैं.

इस साल बिरयानी रहा लोगों का सबसे पसंदीदा फूड

अब बात अगर इस साल सबसे ज्यादा पसंद किए गए फूड की बात करें तो बिरयानी (Biryani)  इसमें टॉप पर रही है. बिरयानी (Biryani) को साल 2022 में सबसे ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो पर हर एक मिनट में 186 ऑर्डर बिरयानी के लिए मिला है.

साल 2022 में इस शख्स को मिला सबसे ज्यादा डिस्काउंट्स

कंपनी ने उस ग्राहक के बारे में भी बताया है जिसने साल 2022 में सबसे ज्यादा जोमौटे डिस्काउंट्स (Zomato Discount) हासिल किया है. आपको बता दें कि रवि नाम के एक शख्स को सभी फूड ऑर्डर पर एक साल में 6.96 लाख रुपये का डिस्काउंट मिला है. यानी फूड ऑडर के साथ ही इस शख्स ने लाखों रुपये की बचत भी की है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT