खास बातें
- याहू ने फेसबुक के खिलाफ पेटेंट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दायर किया है। याहू ने आरोप लगाया कि फेसबुक ने उसके 10 पेटेंटों का उल्लंघन किया है।
सैन फ्रांसिस्को: याहू ने फेसबुक के खिलाफ पेटेंट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दायर किया है।
कैलिफोर्निया स्थित दक्षिणी जिला अदालत में दायर मुकदमा में याहू ने आरोप लगाया कि फेसबुक ने उसके 10 पेटेंटों का उल्लंघन किया है।
कंपनी ने कहा, ‘जिन ज्यादातर प्रौद्योगिकी पर फेसबुक आधारित है, वे याहू की हैं जिनका याहू ने अमेरिकी पेटेंट कार्यालय में पेटेंट करा रखा है। इन प्रौद्योगिकियों में मैसेजिंग, न्यूज फीड जेनरेशन, सोशल कंमेंटिंग, विज्ञापन प्रदर्शन आदि शामिल हैं।’