यह ख़बर 18 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अर्थव्यवस्था में 'सबसे बुरा दौर' पीछे चला गया : आदि गोदरेज

नई दिल्ली:

गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन आदि गोदरेज ने सोमवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में सबसे बुरा दौर खत्म हो गया है और भारत की आर्थिक वृद्धि में अगले साल से सुधार आएगा व निवेशकों को 3.5 साल में इसका लाभ मिलेगा।

गोदरेज ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘सबसे बुरा दौर खत्म हो गया है। मुझे लगता है कि आने वाले वर्षों में भारत की जीडीपी वृद्धि दर में सुधार आएगा।’

उल्लेखनीय है कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2012-13 में घटकर दशक के सबसे निचले स्तर पांच प्रतिशत पर आ गई। 2013-14 के प्रथम तीन महीने में यह 4.4 प्रतिशत रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गोदरेज ने यह भी कहा कि यह भारत में निवेश करने का अच्छा समय है। ‘यह एफआईआई के लिए सबसे अच्छा समय है। जो निवेश करेंगे, उन्हें तीन से पांच साल में लाभ होगा।’