भारत में कारोबार वीजा जारी करने का काम तेज कर रहे हैं : अमेरिका

अमेरिका के वैश्विक बाजारों के लिए सहायक वाणिज्य मंत्री अरुण वेंकटरमन ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत छात्रों को वीजा जारी करने के काम में भी ‘अद्भुत' प्रगति हुई है.

भारत में कारोबार वीजा जारी करने का काम तेज कर रहे हैं : अमेरिका

नई दिल्ली:

अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि भारत में कारोबार वीजा जारी करने के काम में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और इसे और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. अमेरिका के वैश्विक बाजारों के लिए सहायक वाणिज्य मंत्री अरुण वेंकटरमन ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत छात्रों को वीजा जारी करने के काम में भी ‘अद्भुत' प्रगति हुई है.

उन्होंने कहा, ‘‘कारोबार के मोर्चे पर देखा जाए, तो हमने 2022 में महामारी पूर्व यानी 2019 की तुलना में अधिक एच1बी और एल वीजा जारी किए है. हम अभी भी अपने कर्मचारियों को बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं. अभी और काम करना बाकी है... हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

वेंकटरमन ने आगे कहा, ‘‘हम सीधे भर्ती की संख्या को दोगुना कर रहे हैं. हमें दूतावास में वीजा जारी करने की सुविधा देनी है.''

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘महामारी की वजह से वीजा जारी करने की प्रक्रिया में कई चुनौतियां आई थीं.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल में वाशिंगटन में कहा था कि भारत ने अमेरिका के साथ देश के लोगों को कारोबार वीजा जारी करने में अत्यधिक देरी पर चर्चा की है.