यह ख़बर 10 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

वोल्वो ने एस60 सेडान कार के तीन संस्करण पेश किए

खास बातें

  • डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करण में ये उपलब्ध होंगी। यह बाजार में ऑडी ए4 और मर्सिडिज बेंज की सी क्लास सेडान को टक्कर देगी।
मुंबई:

वोल्वो आटो इंडिया ने गुरुवार को अपनी एस60 लग्जरी सेडान कार के तीन संस्करण पेश किए जिनकी दिल्ली और मुंबई में शो रूम पर कीमत 27 लाख रुपये से 34 लाख रूपए के दायरे में होगी। डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करण में उपलब्ध होगा। यह बाजार में ऑडी ए4 और मर्सिडिज बेंज की सी क्लास सेडान को टक्कर देगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक पॉल डी वोज्स ने कहा हम अपने प्रीमियम सेडान को भारत में पेश कर खुश हैं। आने वाले समय में और नए मॉडल पेश करेंगे। सेडान 60 को हमारे सात आउटलेट से खरीदा जा सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com