जनधन खातों से निकासी का सिलसिला थमा, जमा रकम में 1,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

जनधन खातों से निकासी का सिलसिला थमा, जमा रकम में 1,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • 29 मार्च को जनधन खातों में शुद्ध जमा 62,972.42 करोड़ रुपये था
  • 5 अप्रैल को खत्म सप्ताह में जनधन खातों में जमा राशि 63,971.38 करोड़ हो गई
  • इन खातों में जमा 7 दिसंबर को 74,610 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहंच गई थी
नई दिल्ली:

जनधन खातों से दिसंबर से निकासी का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह अब पलट गया है. 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में जनधन खातों में जमा राशि 1,000 करोड़ रुपये बढ़कर 63,971.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 29 मार्च को प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों में शुद्ध जमा 62,972.42 करोड़ रुपये था.

इन खातों में कुल जमा 7 दिसंबर को 74,610 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. बाद में इसमें गिरावट आनी शुरू हुई. आंकड़ों के अनुसार 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में पहली बार जनधन खातों में जमा में इजाफा हुआ. पीएमजेडीवाई की शुरुआत अगस्त, 2014 में हुई थी.

बैंकिंग पहुंच बढ़ाने तथा देश में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहन देने के लिए इन्हें शुरू किया गया था. इस बीच, जनधन खातों की संख्या बढ़कर 28.23 करोड़ हो गई है. इनमें से 18.5 करोड़ खातों को आधार से जोड़ा गया है. पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद इन खातों में जमा में अचानक जोरदार तेजी आई थी. (इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com