यह ख़बर 03 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जल्द थोक कारोबार में उतरेगी रिलायंस रिटेल

खास बातें

  • कंपनी ने थोक बिक्री कारोबार के लिए स्टोर्स शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि यह कारोबार जल्द ही भारत में सभी फार्मेट में शीर्ष पर होगा।
मुंबई:

रिलायंस रिटेल जल्द ही थोक कारोबार में उतरने जा रही है। कंपनी ने जल्द ही थोक बिक्री कारोबार के लिए स्टोर्स शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि उसका उपभोक्ता केंद्रित यह कारोबार अगले दो साल में भारत में सभी फार्मेट में शीर्ष पर होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कंपनी शेयरधारकों की 37वीं सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस रिटेल जल्द कैश एंड कैरी (थोक) कारोबार के लिए स्टोर शुरू करेगी। इसके जरिए देशभर के छोटे व्यापारियों को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड उपलब्ध होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. 2006 में रिलायंस फ्रेश स्टोर के माध्यम से खुदरा कारोबार में उतरी थी। रिलायंस फ्रेश के स्टोर में फल और सब्जियों के अलावा अन्य ग्रॉसरी (किराने का सामान) उत्पाद बेचे जाते हैं। थोक कारोबार में उतरने के बाद रिलायंस को कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों मसलन जर्मनी की मेट्रो, अमेरिका की वाल-मार्ट और फ्रांस की कैरफोर की चुनौती का सामना करना होगा। इन कंपनियों ने पहले ही भारत में अपने थोक स्टोर स्थापित कर लिये हैं। ब्रिटेन की टेस्को भी भारत में कैश एंड कैरी स्टोर शुरू करने की योजना बना रही है। टेस्को को उम्मीद है कि सरकार जल्द थोक और खुदरा दोनों क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों को उदार बनाएगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com