यह ख़बर 15 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

वोडाफोन केस को लेकर केजरीवाल ने लगाए सिब्बल पर आरोप

खास बातें

  • कपिल ने कहा कि 2010 में मेरे मंत्री बनने के बाद मेरे बेटे ने टेलीकॉम कंपनियों के केस लेने छोड़ दिए और यह 2012 का मामला है, जिसका मेरे बेटे से कोई लेना−देना नहीं है।
नई दिल्ली:

कानून मंत्री का जिम्मा संभालते ही कपिल सिब्बल ने ऐलान किया था कि अब हचिसन के साथ कोर्ट के बाहर ही समझौता किया जाएगा।

वहीं आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सिब्बल पर आरोप लगते हुए कहा है कि कोर्ट के बाहर समझौते की बात सिब्बल इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उनका बेटा अमित सिब्बल हचिसन का वकील है। वहीं कपिल सिब्बल ने आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि मैं केजरीवाल और भूषण के आरोपों पर सफाई देने की जरूरत महसूस नहीं करता। 2010 में मेरे मंत्री बनने के बाद मेरे बेटे ने टेलीकॉम कंपनियों के केस लेने छोड़ दिए और यह 2012 का मामला है, जिसका मेरे बेटे से कोई लेना−देना नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में वोडाफोन और हचिसन के पक्ष में फैसला दिया था, जिसके बाद सरकार ने कहा था कि वह संसद में कानून लाएगी और वोडाफोन से टैक्स वसूल करेगी।