वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में पेश किए 4जी सेवा सिम कार्ड

वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में पेश किए 4जी सेवा सिम कार्ड

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्‍ली:

वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में 4जी सिम-कार्ड पेश कर दिए हैं और कंपनी अब इस क्षेत्र में अपनी यह तीव्रतम मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू करने के करीब है।

दिल्ली-एनसीआर में वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख अपूर्व मेहरोत्रा ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा, ‘हम दिल्ली-एनसीआर में अपने एक करोड़ ग्राहकों की 4जी (चौथी पीढ़ी की सेवा) की तरफ यात्रा सहज बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि वे इसके लिए पहले से तैयार रहें और इसके शुरू होते ही उच्चतर गति की इंटरनेट मोबाइल सेवा का आनंद लेना शुरू कर दें।’ कंपनी यह सेवा 1800 मेगाहट्र्ज बैंड स्पेक्ट्रम पर कर रही है जो इसने मार्च, 2015 में नीलामी में हासिल किया था।

वोडाफोन के ग्राहकों को अपने मौजूदा प्लान से उठकर 4जी प्लान का सिम लेने पर बतौर पुरुस्कार के रूप में 1 जीबी के बराबर 4जी डाउनलोड की सुविधा मुफ्त में मिलेगी। 4जी सिम सुनिश्चित तरीके से मुफ्त में बदले जाएंगे। कंपनी ने बयान में कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 4जी सेवा प्रारंभ करने की औपचारिक घोषणा उचित अवसर पर की जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैसूर (कर्नाटक) ओर केरल में इसकी 4जी सेवा शुरू की जा चुकी है। कंपनी कोलकाता, मुंबई और बेंगलूर में में इस साल मार्च तक सेवा शुरू करने की तैयारी में है।