विस्तारा में सफर करने वालों को कंपनी ने दिया यह तोहफा, जानकर खुश हो जाएंगे

यात्री विमानन कंपनी विस्तारा ने बुधवार को 'विस्तारा डायरेक्ट' नाम से एक नई योजना शुरू की है.

विस्तारा में सफर करने वालों को कंपनी ने दिया यह तोहफा, जानकर खुश हो जाएंगे

विस्तारा में सफर करने वालों को कंपनी ने दिया यह तोहफा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

हवाई यात्रा करने वालों के लिए विस्तारा एयलाइन्स ने राहत दी है. इसके तहत यात्री अब 'एक्सट्रा' सामान ले जा सकेंगे. यात्री विमानन कंपनी विस्तारा ने बुधवार को 'विस्तारा डायरेक्ट' नाम से एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत यात्री विमान में पांच किलोग्राम अतिरिक्त सामान ले जा सकेंगे. 

पढ़ें- चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर टकराने से बाल-बाल बचे दो विमान, टल गया बड़ा हादसा

विमानन कंपनी के मुताबिक, इस योजना के तहत यात्री विस्तारा की वेबसाइट पर सीधे जाकर या कंपनी के मोबाइल ऐप से टिकटें बुक करके लाभ भुना सकते हैं. यह योजना 28 सिंतबर से शुरू हो रही है.

वीडियो- एयर इंडिया के कर्मी की पिटाई शिवसेना सांसद को महंगी पड़ी


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com